Virat Kohli won the 'Spirit of Cricket' award for his gesture at the 2019 World Cup, when he egged the crowd on to support and not boo Steve Smith soon after his return to international cricket from a one-year suspension for ball-tampering. From once stopping short of calling his Australian rival a cheat to urging the crowd to back him, it has been an incredible turnaround for Kohli, one of the world's best batsmen alongside Smith.
इसी साल विराट कोहली आईसीसी स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट अवॉर्ड मिला था. क्योंकि पिछले साल विश्वकप में विराट कोहली ने दिल जीतने वाला काम किया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लीग मुकाबला खेला जा रहा था. इसी दौरान भारतीय फैंस ने हूटिंग करनी शुरू कर दी थी. स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को लेकर हुटिंगबाजी शुरू हो गयी. मैदान पर उस समय विराट कोहली बैटिंग कर रहे थे. उनका दिमाग एक दम से भन्ना गया. ड्रिंक्स के दौरान कोहली ने दर्शकों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि भाई ताली बजाओ स्मिथ और वॉर्नर के लिए. ये मत करो. इसके बाद भारतीय फैंस शांत हो गये. उन्होंने स्मिथ और वॉर्नर के लिए तालियां बजायी. कोहली की इस दरियादिली के लोग कायल हो गए.
#SteveSmith #ViratKohli #DavidWarner